Motivational Speech In Hindi - हेलो दोस्तों अगर आप एक ऐसी Best Powerful Motivational Speech In Hindi ढूंढ रहे है जिसे पड़ने सुनने के बाद आप या आपकी टीम, आपका स्टाफ कभी जिंदगी में कोई बहाना ना मारे तो आप Don't Excuse Motivational Speech in Hindi पर एक सही जगह पे है ।
मेरी तो ऊंचाई काम है “में तो ठिगना हूँ” ।
अब क्या ये बहाना (excuse) मारोगे की मेरी तो आंखे कमजोर है “मुझे तो ठीक से दीखता भी नहीं” ।
मुझे तो हर कोई धुतकारा जाता था “में तो मंद बुद्धि कहलाता था” ।
दोस्तों आज एक बार अकेले बैठकर अपने आप से ये सवाल करना की क्या में वाकई कुछ करना चाहता हूँ कुछ बनना चाहता हूँ, या बस अपने आप को धोखा दे रहा हूँ ।
Don't Excuse Motivational Speech in Hindi
दोस्त, मेरी जब भी किसी व्यक्ति से उसके dream से लेकर बात होती है उसके future से लेकर बात होती है या life goal से लेकर बात होती है तो हर कोई excuse देता मिलता है ।
अगर एक paper पर 50 excuse लिख दिए जाये तो मुझे लगता है की दुनिया के सभी लोग उसमे से एक न एक category में आ ही जायेंगे ।
दोस्त आज आप कोनसा बहाना (excuse) मारोगे, आज में आपको दुनिया की ऐसी अनोखी कई सारी Powerful Best Motivational Story In Hindi बताऊंगा जो आपसे और मेरे से ज्यादा ख़राब हालत से गुज़रे थे लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी जिंदगी में कई ऊंचाइया हासिल की ।
सर, सोचने वाली और विडंबना की बात तो ये है जो हमें अचरज में डाल देती है की मुझे ऐसे बहुत कम लोग मिले जो ये कह सके की में मेरी कमज़ोरी, मेरी आलस और मेरी लापरवाही की वजह से Fail हुआ ।
दोस्त ये बात सच है की दुनिया की एक सबसे बड़ी बीमारी जो अरबों लोगो के dream को खा जाती है तो वो है "लोग क्या कहेंगे", दोस्तों लोग तो कहेंगे ही कहेंगे जब मरोगे तो राम नाम कहेंगे और ना कुछ किया तो कब मरोगे ये कहेंगे, लोग तो कहेंगे ही कहेंगे ।
दोस्त आज आप कोनसा बहाना (excuse) मारोगे, आज में आपको दुनिया की ऐसी अनोखी कई सारी Powerful Best Motivational Story In Hindi बताऊंगा जो आपसे और मेरे से ज्यादा ख़राब हालत से गुज़रे थे लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी जिंदगी में कई ऊंचाइया हासिल की ।
अच्छा अब कोनसा बहाना (excuse) मारने का विचार है कोनसा, ये बहाना की “मुझे शिक्षा लेने का मौका नहीं मिला” ।
- फोर्ड कम्पनी के मालिक हेनरी फोर्ड को भी शिक्षा लेने का मौका नहीं मिला, लेकिन मेरे भाई आज हेनरी फोर्ड बोलते ही नाम आपके दिमाग में है।
या ये बहाना की “मुझे बचपन से मेरे घर परिवार की जिम्मेदारियां सम्भालनि पड़ी”, ये बहाना (excuse) मारने का विचार है ।
- लता मंगेशकर नाम सुना है, लता मंगेशकर को अपना पहला गाना इस लिए गाना पड़ा था क्योंकि उनको आर्थिक जरुरत थी, घर परिवार के हालात ठीक नहीं थे। लेकिन आज प्रख्यात गायिका है लता मंगेशकर ।
अरे “मेरे पिता का देहांत कम उम्र में हो गया था”, क्या ये बहाना मारोगे ।
- Ujjwal Patni जो की Hindi Motivational Speaker है उनके पिता का देहांत उनकी कम उम्र में हो गया था ।
- संगीतकार ए. आर. रहमान के पिता का देहांत कम उम्र में हो गया था लेकिन आज, ए. आर. रहमान प्रख्यात संगीतकार है ।
अब कोनसा बहाना मरने का विचार हो रहा है, अरे कोनसा बहाना अब रह गया है बताइये ?
Best Powerful Motivational Speech In Hind
एक दुर्घटना हो गयी उसके बाद से “मेरी तो हिम्मत ही टूट गयी” ।
- अमेरिका के राष्ट्रपति रूसवैल्ट के दोनों पैर ख़राब थे फिर भी उन्होंने चुनाव लडे और राष्ट्रपति बने ।
- प्रख्यात नृत्यांगना सुधा चंद्रन ने अपने दोनों पैर गवा दिए थे लेकिन फिर भी वो नृत्य करती रही ।
- अमेरिका के एक राष्ट्रपति जो की अपनी जिंदगी में कई चुनाव हारे और आखिर ऐसे ही हार के तज़ुर्बे से वे राष्ट्रपति बने, में बात कर रहा हूँ, अब्राहम लिंकन की ।
- आज के हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, अरे मुझे और आप सबको पता है की उन्होंने गुजरात के वडनगर स्टेशन पर चाय बेची हुई है, कोनसी गरीबी की बात कर रहे हो आप ।
- भारत के प्रख्यात और सबके चहेते राष्ट्रपति ए. पि. जे. अब्दुल कलाम बिलकुल गरीब घर में पैदा हुए रामेश्वरम में ।
- पेप्सी कोला का नाम सुना है अरे दुनिया की बहुत बड़ी ब्रांड दो बार दिवालिया घोषित हो चुकी है ।
- डिज्नी ग्रुप के संस्थापक वाल्ट डिज्नी तीन बार डिप्रेशन में गए, और अपना आपा खोया ।
- अरे ऊंचाई तो आमिर खान की भी कम है पर वो तो कभी सर्मिन्दा नहीं हुए ।
- अरे मेरे भाई सचिन तेंदुलकर जो की क्रिकेट के भगवान माने जाते है उनकी भी तो लम्बाई, ऊंचाई कम है ।
- अरे मेरे भाई एक प्रख्यात लेखक जिनकी आंखे ही नहीं थी वेद प्रकाश मेहता ।
अब कोनसा बहाना (excuse) मारोगे कोई बहाना और है जो रह गया हो आपके पास
- थॉमस अल्वा एडिसन को उनकी स्कूल से इस लिए निकाला गया था क्योंकि वे मंद बुद्धि थे लेकिन उन्होने ही बल्ब का आविष्कार किया था ।
- एक व्यक्ति जो की फुटबॉल के दीवाने हुआ करते थे और फुटबॉलर बनना चाहते थे लेकिन वे प्रख्यात Indian Motivational Speaker और लेखक बन गए में बात कर रहा हूँ डेल कार्नेगी की ।
मेरे बचपन में कुछ सुविधा नहीं थी “में कमजोर घर से था” ।
- करशन भाई, निरमा ग्रुप के मालिक जिन्होंने अपना आधा जीवन साइकल पे निरमा बेचा है ।
- नारायण मूर्ति जैसे लोग आज हमारे सामने उदाहरण है जिन्होंने अपनी पत्नी के गहने गिरवी रख कर व्यापार शुरू किया था, और कोई बहाना शायद ही दिमाग में आ रहा होगा या है अब भी ।
- अमेज़न एक गेराज से शुरू हुई कम्पनी है जो आज अपना दुनिया में नाम रखती है, अरे गूगल, डिज्नी और एप्पल जैसी बड़ी कम्पनियाँ भी गेराज से ही शुरू हुई थी ।
- अरे प्रख्यात गायक अदनान सामी भी बहुत मोटे है ।
- अमिताभ बच्चन को भी उनकी आवाज़ के लिए निकाल दिया गया था लेकिन आज उनकी आवाज़ को लेकर वे काफी लोकप्रिय है ।
- आज जो भारत के सबसे बड़े हीरो में अपना नाम रखते है वो एक समय बस में टिकट काटा करते थे में रजनीकांत नाम की बात कर रहा हूँ ।
दोस्तों ऐसा कोई बहाना (excuse) है ही नहीं जिसे काटा नहीं जा सकता, आज आप जो झेल रहे हे वो पहले और कोई झेल चुका है और उसी स्थिति से निपट कर सफलता भी हासिल करि है ।
आपके पास सिर्फ दो रास्ते है या तो बहाने हटाने के लिए जो लोग सफल हुए उन लोगो की और देखो या बहाने मारने के लिए जो लोग असफल हुए उनकी और देखो, निर्णय आपका है ।
- के. ऍफ़ सी. के मालिक जिन्होंने अपनी साथ साल की उम्र में अपना पहला रेस्त्रो खोला था ।
- उम्र तो सानिया मिर्जा की भी कम है, मार्क जुकरबर्ग की भी उम्र तो कम है, ओयो के रितेश अग्रवाल की भी उम्र तो कम है ।
अरे फर्क नहीं पड़ता आप गोरे हो काले हो ठिंगने हो पतले हो या मोटे हो, अरे फर्क नहीं पड़ता आप आए कहा से हो फर्क पड़ता है तो सिर्फ इस बात से की आप जाना कहा चाहते है
- एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स वो भी कॉलेज से ड्रापआउट थे और आप कहते है मुझे अच्छी कॉलेज नहीं मिल पायी ।
हर कोई बहाना मारना चाहता है में इस वजह से फ़ैल हुआ या असफल हुआ हर कोई किसी ना किसी की और ऊँगली कर रहा है की ये मेरे हारने की वजह ।
My Final Word:-
आपको हमारी इस Best Powerful Motivational Speech in Hindi से वाकई कुछ फायदा हुआ है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
में आशा करता हूँ आपका आने वाला कल बहोत ही खूबसूरत होगा, धन्यवाद । Excuses Don’t Give Results
Don't Excuse Motivational Speech in Hindi के माध्यम से में आपके अंदर के बारूद को चिंगारी देना चाहता हूँ, आप वास्तव में एक बारूद है, और मेने तो बस चिंगारी देने का काम किया है ।
0 Comments
Post a Comment