Motivational Speech Hindi - दोस्त ये Motivational Hindi Speech सुनने के बाद ये दावा है की आप मान जाएंगे की पागलो ने ही दुनिया बदली है। Hindi Speech.

The Best Motivational Speech In Hindi

Motivational Speech in Hindi
दोस्त पागल में इस लिए बोलता हूँ, क्यूंकि पागलो ने ही दुनिया को बदला है। समझदार लोगो ने नहीं बदला।

समझदार लोगो ने सिर्फ उस बदलाव को अपनाया है। समझदार लोग तो मुजमे अभी भी कुछ गलतिया ढूंढने की कोशिश कर रहे होंगे। 😃

एक पागल और तैयार हुआ और बोलता है भाई तरंगो से बात होगी, अरे सोच के देखो नहीं थे जब टेलीफोन तो ग्राहम बेल बोलता है, तरंगो से बात हो सकती है।

अरे सोच के देखो ना, आप अभी मुंबई हो और बात करनी है अमेरिका तो अभी तुरंत हो सकती है। लेकिन दोस्त इसके पीछे कितने सालो की struggle रही होगी, कितनी टेक्नोलॉजी लगी होगी।

अगर चुनौती आ रही है तो दोस्त, दुनिया बदलने वाला काम कर रहे हो 
दोस्तों क्यूंकि नौकरी में तो ना मुझे कोई चुनौती है ना तुजे, मस्त जिंदगी है यार। रोज शाम को सब्जी लेके जाओ और सुबह उसे बनाओ और खाओ।

इससे दोस्त तेरी और मेरी life में एक चीज जरूर बदलेगी वो हे सब्जी। 😆

दोस्त मुसीबते आ रही है ना, पीछे पैर करने की सोच रहा है ना, तो सुन। मुसीबत की औकात बस चाय पर जो मलाई आती है ना उतनी ही है।

और रोज तू और में क्या करते है, उस मलाई को हटा कर चाय पि जाते है ना। तो इस बार इतना सोचना क्यूँ।

समझदारी और समझदार तो वो ही है जो उस मलाई को हटा कर चाय पि जाये। अब उसमे रोना धोना करने की क्या बात है।

तो यार मुसीबत, चुनौती को साइड हटा और पि ना चाय। 😎

दोस्त अगर में ये सोचु की बिलकुल माहौल जब मेरे पक्ष में होगा तो में घर से निकलूंगा तो दोस्त कभी नहीं निकल सकते।

क्या आप घर से निकलते वक्त ये सोचते है क्या, नहीं ना तो फिर। बस घर से निकलते है।

Best Motivational Kahani In Hindi

दोस्त एक उदाहरण देता हूँ, मानलो आपकी शादी 3 दिन पहले हुई है। और आप ऑफिस से शाम को निकले और अचानक से बरसात हो गयी।

आप क्या करोगे रुकोगे की बरसात ख़तम हो तो जाऊ या मन में जो लड्डू फुट रहे होंगे तो, यार भीग जाओगे, ड्राइव फ़ास्ट करोगे।

अरे जाम होगा तो पतली गली पकड़ोगे, लेकिन मौका हाथ से तो नहीं छोड़ोगे ना, भाई कुछ भी हो जाये आप घर तो पहुंचोगे ही पहुंचोगे। 😀

और मन ही मन कहोगे भाई कैसे आखिर कैसे ना पहुंचता कितने सपने संजोय है मेने। 😚

दोस्त ये बिच में जो तुजे तेरी पत्नी से मिलने में देरी करा रहे थे ये क्या अवरोध, चुनौतियां ही तो थी। लकिन क्या एक जगह बैठे ग्रीन सिग्नल का इन्तजार किया क्या।

दोस्त चुनोतिया, मुसीबते तो आएगी आप कुछ भी करो दुनिया के किसी भी कोने में चले जाओ चुनोतिया आपके साथ ही रहने वाली है।

दुनिया को बदलने वाले पागलो के पास क्या चुनोतिया नहीं आयी होगी। आई होगी ना, आखिर वो भी तो हमारे जैसे ही इंसान है।
Motivational Speech Hindi
दोस्त एक व्यक्ति जब अपनी टीम से बोलता है 8 सिलिंडर का इंजन बनाने को, टीम कहती है सर ये हो नहीं सकता। वो व्यक्ति कहता है तुम कोशिश तो करो।

कुछ टाइम बाद वह व्यक्ति आकर पूंछता है इंजन बना उसको जवाब ना में मिलता है, फिर वो व्यक्ति अपनी पूरी टीम को एक जगह इकठ्ठा करता है, और कहता है -

मुझे 8 सिलिंडर इंजिन चाहिए ही चाहिए। और दोस्त इंजिन तैयार भी होता है, में बात कर रहा हूँ फोर्ड कम्पनी के संस्थापक हेनरी फोर्ड के बारे में।

दोस्त क्या ये काम करने में हेनरी फोर्ड को कोई चुनौती नहीं आयी होगी क्या। चुनोतिया तो आएगी ही आएगी।


The Best Motivational Speech In Hindi For Students

Motivational Speech Hindi

एक लड़का कहता है में कांच में से रौशनी पैदा करूँगा, क्या बोला होगा जब उसने ये बात अपने दोस्तों को बोली होगी। ये तो नहीं बोला होगा की हां भाई मुझे भी लगता है ये तो तू करेगा।

अरे हसे होंगे की ये देखो भइओ अब ये भाई साहब कांच में से रौशनी पैदा करने जा रहे है, अरे भाई मुझे तो लगता है कम उम्र में ही साटिया ( पागल ) हो गया है। 😆

साहब 1093 पेटेंट है थॉमस ऐल्वा एडिसन के नाम। दोस्त इसी धरती पर जन्म लिया उन्होंने भी कोई आसमान से नहीं आए थे वो।

आप और मेरे ही तरह पड़े और बड़े हुए, 1093 पेटेंट बहोत बड़ा काम कर दिया इसलिए आज में बता और आप पड रहे है। सायद पागल ही थे वे।

दोस्त आज आप ये बैटरी इस्तेमाल करते है ये थॉमस की देन है, आप के घर जो बिजली की गणित करता है वो मीटर थॉमस ने बनाया है।

बड़ा आसान लगता है लेकिन इसके पीछे बहोत struggle छुपा है, बहोत सारा फेलियर छुपा है, बहोत रातो में खुली आँखों का दर्द छुपा है।


दोस्त एक बार फिर बोलता हूँ की इनको पागल में इस लिए बोलता हूँ, क्योंकि -
पागलो ने ही दुनिया को बदला है। समझदार लोगो ने नहीं बदला।
कहा था ना मेने समझदार लोग तो गलतिया ढूंढने में व्यस्त बहोत है।

दोस्त आज की तारीख में हवाई-जहाज 900 - 1000 की स्पीड से उड़ता है लेकिन आने वाले कुछ 50 या 100 साल बाद आने वाली पीडिया हसेगी।

जब उन्हें पता चलेगा की मेरे बाप - दादा 1000 - 1200 किलोमीटर डेढ़ घण्टे में तय करते थे। 😅 आज तो यु बैठे और 10 मिंट में पहुंच गए।

मेरे भाई google तैयारी कर रहा है बिना ड्राइवर की कार, और कुछ चंद सालो में लॉन्च भी हो जाएगी। दोस्त ये लोग दुनिया बदलने की बात करते है।


My Final Word:-

The Best Motivational Speech In Hindi

दोस्त क्या इन लोगो को चुनोतिया नहीं आ रही होगी, दोस्त ये लोग जब आज भी अपने सपने लगो को बताते है तो लोग हस्ते है, मजाक बनती है इनकी लेकिन पता है इनको, की बजा देंगे दुनिया की। 😎😎

दोस्त अगर आपको हमारी ये Motivational Speech Hindi | दुनिया बदलनी है तो पागल बनना पड़ेगा काम की साबित हुई तो हमें कमेंट कर बताए।
क्या आपके जीवन में भी कभी चुनोतिया आयी होगी और आप उससे निपटे होंगे, हमें कमेंट करे।

ये पड़ना ना भूले;-
  1. ये पड कर कभी बहाना मारने की हिम्मत ना होगी
  2. आप में आग लग जाएगी Milkha Singh से ये सिख कर
  3. ऐसी motivational story जिसे सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे
हमारे साथ जुड़ने के लिए हमें फॉलो करे-
FaceBook:- STrpage
Instagram:- STrinsta
Twitter:- STrtweet
Note:- I have heard and read all this and have tried to explain to you in my language so that you can benefit from it, Thank you.