Motivation in Hindi - दोस्त आग लग जाएगी Milkha Singh Motivation in Hindi में Mikha Singh से जुडी 4 life Tips in Hindi जान कर।

क्यूंकि Milkha Singh ने वो कर दिया जो आज तक आप और हम नहीं कर सके, लेकिन आज आपमें इतनी energy जरूर आ जाएगी की आप भी कुछ करने की ठान लोगे।

Milkha Singh Motivation in Hindi

Milkha Singh Motivation in Hindi
Source- Instagram(Farhan Akhtar)
1. Milkha Singh! Focus On Goal

क्या आपको पता है Milkha Singh भागते तेज नहीं थे? उनके जितने के पीछे, उनकी हर रेस में अव्वल आने का कारण था उनका focus, उनका Goal.

बड़ा काम करना चाहते है ना आप, होगा वो भी होगा। पता है Milkha Singh अपनी पहली रेस क्यूँ जीते थे?

आपने फिल्म में देखा होगा की जब उनके कोच उन्हें ट्रैन कर रहे होते है और जब उन्हें भागने के लिए बोला जाता है तो वे भागते-भागते गिर जातें हैं।

और उनका पेट भी दर्द करने लगता है लकिन कुछ ही देर में उन्हें याद आतां है की अगर जीता तो दूध मिलेगा।

Goal सेट हो गया, सब कुछ साफ़ था दौड़ना है और जितना है क्यूंकि मुझे दूध चाहिए, और दूध चाहिए तो रेस जितनी होगी। इस लिए वो जीतते हैं।
कोई भी लक्ष्य इंसान के प्रयासो से बड़ा नहीं है, हारा तो वो है जो इंसान लड़ा ही नहीं है
Milkha अपनी दूसरी रेस जीते क्यूंकि, वो भागते तेज नहीं थे? उनको इंडिया की जैकेट चाहिए थी।

जैकेट के चक्कर में बहोत तकलीफे झेली, हालत ख़राब सी हो गयी लकिन नहीं मुझे जैकेट चाहिए मतलब चाहिए। और रेस जीतकर इंडिया जैकेट लेली।

उनके जितने के पीछे सबसे बड़ी वजह उनका Goal साफ़ था, उनको इंडिया की जैकेट पहननी थी और आखिर पहन ली।

Milkha Singh Motivation In Hindi For Students

Milkha Singh की तीसरी रेस पाकिस्तान में हुई थी और वहा जाकर के बहोत बुरी तरह से हरा के आये थे पकिस्तान को, पता है क्यों?

वजह कहलो, कारण कहलो उनका Goal सेट था। कोच ने कागज पे लिख के दे दिया था 45.9.

दिमाग में बिठा लिया 45.9, दिमाग में चाप सा लिया था 45.9, जब रेस शुरू हुई सबकी नजरे मैदान पे थी, की क्या परिणाम होने वाला हैं।

लेकिन Milkha को दिख रहा था तो बस वो ट्रेक जहा उन्हें दौड़ना था। पता है क्यूँ जीते मिल्खा, आग में तपते लोहे को देखा है कभी। ठीक वैसे ही तपाया था खुद को।

रातो प्रैक्टिस, पैर अकड़ जाते थे भागते-भागते, मुँह से खून निकल आया था और मिल्खा जैसे ही गिरे तो कोच ने कहा तुम्हारा काम नहीं, फिर खड़े हुए और प्रैक्टिस शुरू।
🔔🔔तू है आग, बस तू भाग मिल्खा भाग🔔🔔
आपको याद दिला दू की Milkha Sigh ने अपनी गर्ल फ्रेंड से वादा किया था की एक दिन तेरे Milkha के नाम पे भी छुट्टी होया करेगी।
Goal साफ़ था पकिस्तान में जाकर हराकर आये और उनका नाम ‘फ्लाइंग सिख’ पड़ गया।
❔❔आज निर्णय लेलो क्या Goal है आपका✔✔
2. Milkha Singh! Distraction

Milkha Singh जब ऑस्टेलिया गए तो पहली बार गोरी गोरी लड़किया देखि Distract हो गए, और शाम को Party करने चले गए।

Party में बियर पे बियर पिली और और फिल्म में आपने वो गाना तो सुना ही होगा
वुलु मुलु, वुलु मुलु वॉन्डा वुलु मुलु, वुलु मुलु.😉
और दूसरे दिन की pre-qualifying race हार गए। तुरंत Distraction पकड़ में आया, उनको एक बात पकड़ में आगयी-

अगर किसी चीज को ना बोलना है मतलब बोलना है, Goal साफ़ दिखना चाहिए।

क्यूंकि मिल्खा को एक बात समज आगयी थी की अगर Direction तेज होगा तो Distraction ख़तम हो जाएगा और अगर Distraction तेज होगा तो Direction ख़तम हो जाएगा।

उसके बाद मिल्खा फिर लोटे और उन्हें देख कर फिर से एक खूबसूरत सी लकड़ी या यूं कहलो देवीजी उनके पास मुस्कुराते हुए आयी Milkha बोले-

ओजी गलती आपकी नहीं है जी गलती तो मेरी है में Distract हो जाता हूँ, धन्यवाद।

वो ये कहकर निकल गए पता है क्यूँ- Distraction पकड़ में आया उनको, आज आप भी Decide कर ही लो क्या या कोन है आपका Distraction.

जब मिल्खा Final race में पहुंचे तो सामने वाले का कोच बोला

  • "मिल्खा सिंह ये आपकी जिंदगी की आखरी रेस साबित हो सकती है, मिल्खा बोले- दौडूंगा भी ठीक वैसे है"
मिल्खा को कई बार distract करने की कोशिश की गई लेकिन मिल्खा distract नहीं हए, उनका focus साफ हो गया था और उसी के रहते भयंकर जित हासिल की।

Milkha Singh Motivational Speech For Students In Hindi

3. Milkha Singh! Raise Your Standard

पहले मिल्खा सिंह जब race की प्रैक्टिस करते थे तो मग्गे में बनियान निचोड़ते है, और बादमे बनियान निचोड़ने लगे बाल्टी में।

Decision ले लिया की इतना पसीना निकाल दूंगा की बाल्टी भी भर जाएगी।

मग्गे से सीधा बाल्टी Raise your Standard

आपको भी अपने standard में बदलाव लाना पड़ेगा।
मुझे उससे डर नहीं लगता जो 10,000 तरीको से लात मरता है, मुझे डर उससे लगता है जो एक ही Kick को 10,000 बार प्रैक्टिस कर चूका होता है - Bruce Lee
मानो या ना मानो, कोई आपकी मदत करने नहीं आने वाला आपकी मदत आपको खुद ही करनी है↙↙↙↙↙↙
क्यों भरोसा करता है गैरों पर जब चलना है तुजे अपने ही पेरो पर
4. Milkha Singh! The mentor is Important in Life

याद रखियेगा ना Milkha Singh ने आखरी तक अपने कोच को छोड़ा, ना आपको आखरी तक अपने कोच को छोड़ना है।

सरदार जी हमेशा बोला करते है↴↴↴

  • मै 80 में 77 Race जित गया लेकिन सारा Credit दूंगा अपने Coach को और Indian Army को जिसने मुझे बंदा बनाया है
मिल्खा सिंह के बारें में और पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

My Final Word

दोस्त क्या decision है आपका आपके Goal के लिए? हमें कमेंट में जरूर बताये।
यदि आपको 4 Things you can learn from Milkha Singh | Motivation in Hindi से कुछ फायदा हुआ है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करे, धन्यवाद।

ये पड़ना ना भूले;-
  1. ये पड कर कभी बहाना मारने की हिम्मत ना होगी
  2. ऐसी motivational story जिसे सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे
हमारे साथ जुड़ने के लिए हमें फॉलो करे-
FaceBook:- STrpage
Instagram:- STrinsta
Twitter:- STrtweet
Note: I have heard and read all this and have tried to explain to you in my language so that you can benefit from it, Thank you.