Hindi Motivation Speech - दोस्त इस life changing Hindi speech से में आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहा हूँ जो आज ही तुरंत ही आपको छोड़नी होगी।
दोस्त अगर आज जिंदगी में अच्छे या बुरे दिन देखने पड़ रहे है तो इसकी वजह सिर्फ आप और हम है।
जो कुछ देखना पड़ रहा है वो सिर्फ हमारी ही बदौलत है और हम खुद ही इसके जिम्मेदार है।
Comfort Zone - Motivation in Hindi
Image by Christine Sponchia from Pixabay |
जो कुछ देखना पड़ रहा है वो सिर्फ हमारी ही बदौलत है और हम खुद ही इसके जिम्मेदार है।
दोस्त आप जरूर चाहते होंगे की इस दुनिया में हमें हमारे मरने के बाद भी याद किया जाए तो उसके दो रास्ते है-
- या तो कुछ ऐसा लिख डालो जिसे दुनिया पड़े और आपको याद किया जाए।
- या कुछ ऐसा काम कर डालो जिसे दुनिया को बादमे पड़ाया जाए।
दोस्त ऐसे कई लोग है जिन्हे आज की जनरेशन नहीं जानती हां ये सच है, हकीकत ये है की हम उन्हें भूल चुके है।
वो कोई और नहीं आपके और हमारे पूर्वज है, जिन्हे हम भूल चुके है। अब सवाल है -
- क्यूँ भूल गए हम उन्हे आखिर उनकी ही तो संतान है हम ?
- दोस्त दुनिया उन लोगो को याद नहीं रखती जो समय की धारा के साथ बहते है, उन्हें वक्त के साथ आखिर भुला दिया जाता है।
- ये दुनिया उन लोगो को याद रखती है जो समय की धारा को मोड़ देते है, कुछ ऐसा काम कर जाते है जो समय में ही परिवर्तन ला देता है।
दोस्त में बात कर रहा हूँ उन लोगो की जिनके नाम अभी-अभी आपके दिमाग में चल रहे है।
हां वे लोग जिनको आज ज़माना उनके काम से याद करता है और वे आज अमर है।
दोस्त मरके अमर बनने के लिए हमें वो काम करना होता है जो लोगो के सोचने मात्र से उनकी फट के हाथ में आजाए।
दोस्त अगर आज ठान ही लिआ है की अब मुझे उड़ना है और इस आसमान को चुना है तो एक जगह है जो छोड़नी तो पड़ेगी ही-
वो है आपका - Comfort Zone
हां आपने बिलकुल सही पड़ा, छोड़नी पड़ेगी आपको अपनी ये जगह जिसने आपको निकम्मा बना दिया है।
- दोस्त आसमान चुना है तो अपनी जगह छोड़नी होगी, बिना जगह चोडे कोई उड़ पाया है क्या?
- दोस्त इस जगह को हमारे रहने की सबसे खतरनाक जगह बताया गया है।
- इस जगह ने हमारे शरीर के कई हिस्सों पर और सोचने-समझने पर भी जंग सा लगा दिया है।
- इस जगह ने आपको और हमको अब किसी काबिल नहीं छोड़ा।
दोस्त एक छोटी सी कहानि सुनाना चाहूंगा -
मेने इससे इसका वो आराम, वो ठंडा कोना और बना-बनाया मांस चीन लिया और बन गया ये एक ताकतवर शेर।
My Final Words:-
दोस्त आप भी किसी ना किसी आराम दायक कोने में पड़े है, उस कोने से निकलना होगा उसे छोड़ना होगा।
तब बनेगी दोस्त ऐसी कहानी आपकी जिसे लोग सुनके motivate होंगे।
हमें कमेंट करके जरूर बताये आपको हमारी Comfort Zone ही तेरा सबसे बड़ा दुश्मन है पोस्ट केसी लगी और इसे शेयर करना ना भूले।
धन्यवाद
ये पड़ना ना भूले:-
- दो राजा थे जो आपस में बहोत अच्छे दोस्त थे, एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को उनके जन्मदिन पर एक तोहफा दिया।
- उस तोहफे में तीन शेर के बच्चे थे वो बच्चे बहोत ही अच्छी नस्ल के थे, वह राजा बहोत प्रसन्न हुआ।
- राजा ने उन शेर के बच्चो को अपने राज्य के ट्रेनर को दिया और कहा की इनको मेरे अंगरक्षक बनाने के लिए तैयार करो।
- ट्रेनर उन तीनो शेर के बच्चो पर काफी ज्यादा प्रयत्न करता है और कुछ दिन बाद राजा से मिलने आता है।
- और कहता है की राजा शाहब उन तीनो शेर के बच्चो में दो को में जो सिखाता हूँ वे सिख जाते है।
- यहाँ तक की जैसे ही उनको हमला करने के आदेश मिलते है वे काफी आक्रामक हो जाते है।
- और दुश्मन की तुरंत चिर फाड़ करने की ताक़त रखते है। लेकिन एक बच्चा जो है वो हिलता ही नहीं है बस पड़ा रहता है।
- राजा ने कहा ठीक है में कल आके देखता हूँ, राजा दूसरे दिन वहा पहुंचता है और देखता है की शेर के दो बच्चे इशारो मात्र से काम कर रहे है।
- राजा यह देख उस एक शांत बच्चे को अपने साथ ले जाता है, कुछ दिन बाद ट्रेनर उस बच्चे को देखने राजा के पास आता है।
Comfort Zone - Motivational Hindi Kahani
- और देखता है की वह बच्चा उन दो बच्चो के मुकाबले काफी ताकतवर हो चुका है, और अब उसे ट्रैन किया जा सकता है।
- वह राजा से पूंछता है राजा साहब, आपने ये क्या कमाल कर दिया ये कैसे हो गया ?
- फिर राजा ने जवाब दिया की - इस बच्चे को मांस आदि बैठे ही मिल जाता था और ये उस ठंडे और अँधेरे कोने में जा के आराम करता था।
मेने इससे इसका वो आराम, वो ठंडा कोना और बना-बनाया मांस चीन लिया और बन गया ये एक ताकतवर शेर।
My Final Words:-
Hindi Motivation
दोस्त राजा ने सिर्फ उस शेर का Comfort zone चीन लिया और वो ताकतवर बन गया।दोस्त आप भी किसी ना किसी आराम दायक कोने में पड़े है, उस कोने से निकलना होगा उसे छोड़ना होगा।
तब बनेगी दोस्त ऐसी कहानी आपकी जिसे लोग सुनके motivate होंगे।
हमें कमेंट करके जरूर बताये आपको हमारी Comfort Zone ही तेरा सबसे बड़ा दुश्मन है पोस्ट केसी लगी और इसे शेयर करना ना भूले।
धन्यवाद
ये पड़ना ना भूले:-
- Do & Die | Jaswant Singh Rawat Hindi Kahani
- Turn Dreams into Reality | सपनों को हकीकत में बदलो
- ये पड कर कभी बहाना मारने की हिम्मत ना होगी
- आप में आग लग जाएगी Milkha Singh से ये सिख कर
- ऐसी motivational story जिसे सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे
- दोस्त दुनिया बदलनी है तो पागल तो बनना पड़ेगा
- सिर फटने बाद भी नहीं चूका निशाना | Motivational Kahani
- दिमाग का ढक्कन हट जाएगा | Motivational Speech Hindi
- कभी-कबार कठोर बनना पड़ेगा | Success tips in Hindi
हमारे साथ जुड़ने के लिए हमें फॉलो करे-
Note:- I have heard and read all this and have tried to explain to you in my language so that you can benefit from it, Thank you.
0 Comments
Post a Comment