Success tips in Hindi:- अगर success चाहिए तो कभी-कबार कठोर बनना पड़ेगा, कुछ ऐसे descion भी लेने पड़ेंगे जो बहोत दुःख दायी होंगे। लेकिन आपको आपके dream तक लेके जाएंगे। 

Success tips in Hindi

Success tips in Hindi
जिस तरह एक कील को दीवार में धसना है तो कठोरता दिखानी पड़ेगी, उस कील को हथोड़े से ठोके बिना वो दीवार में नहीं जाएगी।
  • अगर गंभीर बिमारी है तो जहर जैसी दवाई लेनी पड़ेगी। 
  • कार चलाना सीखना है तो पहली बार खुद की मोत का जोखिम तक उठाना पड़ेगा। 
  • अगर कुछ अलग करना है तो लाखो लागो की गालिया सुननी पड़ेगी। 
  • जैसे जहर उतारना है तो जहर का ही इस्तेमाल करना पड़ेगा। 
दोस्त में आज आपसे कुछ ऐसी बाते करने वाला हूँ जो आपको काफी दुःख दे सकती है लेकिन जिंदगी भी सवार सकती है। 

इसलिए पहले ही में आपसे माफ़ी मांगता यदि आपको बुरा लगे तो, Start Best Motivational Speech in Hindi

दोस्त कुछ बाते है जो आपको बताना चाहता हूँ ऐसी बात जो शत प्रतिशत सत्य है। 

Tips For Success in Life Hindi

1. हिमालय की तरह अडिग बनिए

एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी-
  • यदि आप आपकी योजना नहीं बनाते, तो आप किसी और की योजना का हिस्सा बनेगे।  
  • यदि आप खुद के निर्णय नहीं लेते, तो आप किसी और के निर्णय का शिकार बनेगे। 
  • अगर आप खुद के लिए काम नहीं करना चाहते, तो आप दुसरो के लिए काम करेंगे। 
  • यदि आप खुद कुछ ना कर सके, तो लोग आपको उनके लिए कुछ करवाएंगे। 
दोस्त आप आपकी जिंदगी, आपका दिन आपके हिसाब से बिताये, आप खुद के लिए पूरी योजना बनाए। 

आप कोई ऐसा काम कर रहे है जो आपके योजना के अनुसार है तो आप किसी के लिए भी उस योजना को भंग ना करे। 

यदि आपका किसी निश्चित समय पर किसीसे मिलना तय है और वह आपको उस समय पर ना मिले और देरी करे, 

तो आप उनसे कह दीजिए की मेरे पास आपसे मिलने के लिए बस इतना ही वक्त था, धन्यवाद।

यदि कोई मीटिंग 10 मिनट में समाप्त की जा सकती है और उसमें एक घंटा लगे तो आप वहां से तुरंत शमा मांग निकल जाए। 

आपकी दिनचर्या हिमालय की तरह अडिग होनी चाहिए कोई उसे डिगा ना सके। 

दुनिया को बता दो की आप का दिन आपके हिसाब से चलता है ना की किसी और के हिसाब से। 

यदि आपने अपनी जिंदगी में अपने दिन मे कोई दिनचर्या अपनाई है तो दुनिया की कोई ताक़त ऐसी ना हो जो आपकी दिनचर्या को भंग कर सके। 

यदि कोई आपका अपना भी हो जो उसे भंग करने की कोशिश करे तो उसे भी नकारे।

यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जो आपकी जिंदगी में कोई विशेषता रखता ही और बहोत ही महत्वपूर्ण है तो ही आपकी दिनचर्या भंग करे अन्यथा कभी नहीं। 

The Best Tips of Success in Hindi

2. आपका सलाहकार कोन है ?

दोस्त में अब तक ना जाने कितने लोगो से मिला मेने उनमे एक समान बात देखि, उनके सलाहकार एक से है। 

आज हर व्यक्ति अपनी जिंदगी के फैसले अपने पडोसी से पूछ कर ले रहा है, मेरे कहने का मतलब क्या है ?
  • दोस्त अगर आपको जिंदगी में बड़ा पैसा बनाना है तो जिस व्यक्ति ने बड़ी कमाई की है उससे मिलो। ना की एक बेघर व्यक्ति से। 
  • अगर आपको आलिशान जिंदगी चाहिए तो उससे मिलो जो आलिशान जिंदगी जीता है। ना की उससे मिलो जो मांग कर खाता है। 
  • यदि आपको Audi, BMW, Jaguar जैसी कार चाहिए तो उनसे मिलो जो इन कारो का आनंद लेते है ना की 4-5 लाख की वैगनार में घूमने वाले से। 
सलाह उससे करो जो मानसिक रूप से सलाह करने लायक हो। 

3. दो व्यक्तियों से मिलो और दो व्यक्तिओ से कभी मत मिलो 
आपको कुछ भी करना है आप किसी ना किसी से जरूर मिलते है लेकिन आप भूल वश उस व्यक्ति से मिलते है जिससे मिलना नहीं चाहिए होता है। 
  1. जिस व्यक्ति ने अपनी जिंदगी में कुछ नहीं किया और जो व्यक्ति कुछ करने की कोशिश भी ना करता हो उससे कभी ना मिले। 
  2. उससे मिले जिसने अपनी जिंदगी में बहोत कुछ किया और जो व्यक्ति बहोत कुछ करना चाहता है। 
यदि आपके dream बहोत बड़े है और आप पहले वाले व्यक्ति से मिलते है तो वो आपके जीवन की सबसे बड़ी भूल होगी। 

वो व्यक्ति आपको सिखाएगा, आपको बताएगा की dream-dream ही रहते है कभी हकीकत नहीं बनते। 

वो व्यक्ति आपको सिखाएगा की छोटी सोच बनाओ और दो वक्त का गुजारा चलाओ। दोस्त असल में उस व्यक्ति ने ओकात बता दी। 

यदि आप अपने बड़े सपनो के साथ दूसरे व्यक्ति के पास जाते है तो वो आपके जीवन का सबसे सही निर्णय साबित होगा। 

वो व्यक्ति आपको बताएगा की इस सपने को पूरा करने के लिए ये रास्ता है। वो व्यक्ति आपको सही रास्ता दिखाएगा। 

The Best Motivational Speech Hindi

दुसरा व्यक्ति आपको ये सिखलाएगा की तेरे जैसे इन लोगो ने इन सपनो को पाया है और तू भी पा सकता है। 

वो व्यक्ति आपको एक नयी उम्मीद देगा। आपका हौसला बनेगा, आपके सपनो को पाने के लिए लिया जाने वाला पहला कदम बताएगा। 

या वो व्यक्ति अपने अनुभव से आपको असफल बनाने वाले कारको को आपको पहले ही बता देगा, जो आपकी जित निश्चित करेंगे। 

वो व्यक्ति आपके मार्ग में आने वाली सारी बाधाओं से निपटने का रास्ता बता देगा। 

वो व्यक्ति किसी भी हालात में आपके dream को जिन्दा रखने की सिख देगा। वो व्यक्ति आपके जीवन में आने वाले उजियारे से आपको परिचित करा देगा। 

4. लगातार Descion लीजिए 

दोस्त जिंदगी भर हर कदम पर आपको कुछ ना कुछ descion लेने होंगे। ऐसे निर्णय जो आपका भविष्य तय करेंगे। 

निर्णय लेने की घडी बहोत ही कठिन मानी जाती है, उस समय बहोत सारे लोगो का मोह होता है हमें लेकिन दोस्त निर्णय लेना होगा। 

अगर आपका दोस्त आपके लिए ठीक नहीं है उसे निकाल फेंको जिंदगी से। 

आज निर्णय नहीं लिया तो वो जिस दिन निर्णय लेगा आपकी जिंदगी खतरे में आ जाएगी। 
जिंदगी में कोई निर्णय ना लेना अपने आप में एक निर्णय है, जो आपकी जिंदगी को समाप्त कर सकता है। 
असफल होने का एक मुख्य कारण निर्णय ना लेना है, जिस दिन आपने निर्णय लेना शुरू किया सकारात्मक परिणाम मिलने शुर हो जाएंगे। 

दोस्त हमेशा सख्त निर्णय ले और उन्हें पूरा करे। 

My Final Words 

Best Success tips in Hindi

में इस Motivational speech hindi के जरिए आपमें इतनी हिम्मत लाना चाहता हूँ, की आपकी जिंदगी आपके हिसाब से चल सके। 

आप जिंदगी में कामियाबी हासिल करे और बहोत उंचाइओ पर पहुंचे यही मेरा मकसद है। यदि आपको इस life success tips hindi से कुछ फायदा हुआ है, तो इसे शेयर करे। 

ये पड़ना ना भूले:-
  1. Turn Dreams into Reality | सपनों को हकीकत में बदलो
  2. ये पड कर कभी बहाना मारने की हिम्मत ना होगी
  3. आप में आग लग जाएगी Milkha Singh से ये सिख कर
  4. ऐसी motivational story जिसे सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे
  5. दोस्त दुनिया बदलनी है तो पागल तो बनना पड़ेगा
  6. सिर फटने बाद भी नहीं चूका निशाना | Motivational Kahani
  7. दिमाग का ढक्कन हट जाएगा | Motivational Speech Hindi

हमारे साथ जुड़ने के लिए हमें फॉलो करे-
FaceBook:- STrpage
Instagram:- STrinsta
Twitter:- STrtweet
Note:- I have heard and read all this and have tried to explain to you in my language so that you can benefit from it, Thank you.