दोस्त एक सवाल बना हुआ है how to achieve goaldream and success. आज इसका जवाब आपको इस turn dreams into reality में मिलने वाला है।

दोस्त आप और में, हर कोई dream देखना पसंद करते है। लेकिन आखिर कितनो के dream सच होते है और कितनो के नहीं ?

Turn Dreams Into Reality in Hindi

how to achieve goal, dream and success
आपने सूना ही होगा -

अगर किसी को पूरी शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हे उससे मिलाने की साझिश में लग जाती है

आज में आपसे बात करने वाला हूँ इसी बारें में की आखिर क्यूँ कुछ लोगो के dream कभी सच नहीं हो पाते।😓

और कुछ ऐसे लोगो से भी मिले होंगे जिनके dream आपने अपनी आँखों से सच होते देखे है। दोस्त कुछ लोग बताते है की मेरे सारे dream सच हुए है, हम यकीं नहीं कर पाते। 

दोस्त आज बताना चाहता हूँ की आखिर
  • क्या ऐसी ख़ास वजह थी उनमे जो उनको उनके dream तक लेके गयी। 
  • क्या ऐसी बात उनमे रही जो dream को पा नहीं सके। 
आज आपको बताने वाला हूँ कुछ ऐसी success tips and tricks जिससे आपको आपके dream तक पहुंचना आसान हो जाएगा। और ये मेरा वादा है आपसे।

1. Success Tips Hindi - Look Big Dreams

हां दोस्त सही सूना dream देखना चालू करो, क्यूँ डर लग रहा है की हर बार घर से तो ये कहा गया है की बेटा बड़ी बाते मत कर हम छोटे लोग है। हमारे dream कभी पुरे होते ही नहीं। 

दोस्त आज में आपका भाई आपसे कह रहा हूँ की dream ही मत देख, उस हर बड़े dream को एक बार फिर देख जिसे तूने दबा के रखा है। 
  • हां में उसी dream की बात कर रहा हूँ जो तेरा सबसे बड़ा dream है।
  • में उसी dream की बात कर रहा हूँ जो तूने मार रखा है। 
  • हां भाई में उस dream की बात कर रहा हूँ जिसे तूने घर परिवार से छुपा के पाला है।
  • में उसी dream की बात कर रहा हूँ जिसका गला घोटने से पहले तू रोया था। 
भाई अगर dream को जानना है ना तो छोटी सी बात बता दू note कर लेना 

Note:- दोस्त अगर तू किसीको तेरा dream बताए और अगले वाले को हसी ना आए तो वो dream, dream नहीं है। 

"A Free Success Tips from IamSTr" - एक आपके dream का attitude ये भी रखना की आपका बताया dream किसी को हजम नहीं होना चाहिए।

वो आपका dream है उसको देखने की ताकत सिर्फ आपकी है। बाकिओ के तो सुन के ही फटके हाथ में आ-जानी चाहिए।

2. Success Tips Hindi - Dream Clarity 

दोस्त ये जो Dream Clarity है, इसमें बहोत बड़ी ताकत है। मानो इसमें असामान्य ऊर्जा होती है। 

Clarity में एक चुम्बकीय शक्ति होती है जो सारी सकारात्मकता को आपकी और मोड़ देती है। और आपका काम बनने लगता है। 

दोस्त इसके लिए करना क्या होगा ?
  1. अपने पुरे सपने को confidently देखना होगा।
  2. उस dream को visualise करना होगा।
  3. उस dream को लिखना होगा, हां दोस्त लिखना बहुत जरूरी है। 
  4. dream को हासिल करना है तो उसकी तारीख को लिखना होगा। 
  5. वो dream दिखेगा कैसा ?
  6. उस सपने को पा कर क्या महसूस होगा उसे देखना होगा। 
ये सब एक पेपर पर लिख सकते है ताकि आप उसे और ज्यादा आसानी से आकर्षित कर सके, उसे नजदीक से देख सके। 

दोस्त होता क्या है कई सपने बिखरे होते है, हमें पता ही नहीं होता है सपना चालू कहा ख़तम कहा बस है dream.

अगर dream clarity होगी तो 
  • आपकी स्पीड आपकी ताकत से ज्यादा तेज होगी। 
  • आपका दिमाग उस dream को पाने का नशा, और आनंद चख चुका है। 
  • आप स्वतः एक action man की तरह काम करने लगोगे। 
दुनिया में जिस किसी को उदाहरण के तोर पर आप जानते है वे सारे clarity रखने वाले है तभी वे आज उदाहरण है। 

3. Success Tips Hindi - Creative Mind

जो आपका नक्शा dream तक पहुँचने का है उसे अब दिमाग को देना है, अब आपका दिमाग कहेगा नहीं हो सकता। 

क्यूंकि जैसे नसों में ब्लॉकेज होती है वैसे ही दिमाग में ब्लॉकेज होती है, अब ये मत सोचो की नहीं होगा। सोचना ये है की कैसे होगा।

"A Free Success Tips from IamSTr" - Don't change the goal change the plan. 

आपको अपने goal और dream नहीं बदलने है, बदलना है तो उन्हें पाने का रास्ता। 

दोस्त Michael Jordan की जिंदगी गरीबी देख के ही बीती थी। Michael Jordan ने कभी ये नहीं बोला की  -
ये नहीं हो सकता, हमेशा बोला कैसे होगा ?
Michael Jordan कभी नहीं बोले की ये नहीं हो सकता उनका कहना था ये बताओ इसे में कैसे कर सकता हूँ। 

दोस्त अगर problem पे ध्यान दिया तो solution दिखने बदं हो जाएंगे, और solution पे ध्यान दिया तो problem दिखनी बंद हो जाएगी। 

अपने creative mind का इस्तेमाल करे नए-नए solution ढूंढ़ने है, नए तरीके निकालने है की ऐसे नहीं तो कैसे ?

4. Success Tips Hindi - Action Plan for Dream

ये मेरा बिलकुल साधारण फार्मूला है, उम्मीद है काफी पसंद आएगा।

दो पेपर लेने है और लिखना है -

1. एक पर लिखना
  • अगर में मेरा वो dream पूरा नहीं करता हूँ तो मेरी स्तिथि क्या होगी, और केसी होगी ?
2. दूसरे पर लिखना
  • अगर में मेरे उस dream को हासिल करता हूँ तो मेरी स्तिथि क्या होगी ? में क्या बन जाऊंगा ?
दोस्त मेरे भाई, फिर देखना कोनसा पलड़ा भारी है। जवाब खुद से मिल जाएगा। 

और हां जवाब भी ऐसा मिलेगा की कोई motivation की जरुरत नहीं होगी। आग लग जाएगी ऐसी आग जो आपमें एक भूकंप पैदा कर देगी। 

एक ऐसा भूकंप जो आप जब तक dream हासिल ना करलो आपको सोने नहीं देगा। 

Turn Dreams into Reality

My Final Words:-

दोस्त उम्मीद करता हूँ आपके लिए मेरी ये Turn Dreams into Reality पोस्ट काफी फायदेमंद साबित हुई होगी। 

दोस्त मेने जो इस how to achieve goaldream and success का रास्ता बताया है वो आपको कितना पसंद आया हमें कमेंट कर बताए।

Q. क्या dream भी कभी सच होते है?

धन्यवाद।

ये पड़ना ना भूले:-
  1. ये पड कर कभी बहाना मारने की हिम्मत ना होगी
  2. आप में आग लग जाएगी Milkha Singh से ये सिख कर
  3. ऐसी motivational story जिसे सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे
  4. दोस्त दुनिया बदलनी है तो पागल तो बनना पड़ेगा
  5. सिर फटने बाद भी नहीं चूका निशाना | Motivational Kahani
  6. दिमाग का ढक्कन हट जाएगा | Motivational Speech Hindi
हमारे साथ जुड़ने के लिए हमें फॉलो करे-
FaceBook:- STrpage
Instagram:- STrinsta
Twitter:- STrtweet
Note:- I have heard and read all this and have tried to explain to you in my language so that you can benefit from it, Thank you.