Motivational Speech Hindi: आपकी सफलताओ में आने वाले हर रोड़े को इस life-changing की Hindi Motivational Speech में, मेने कवर किया है।
इसे पड़ने पर आप के दैनिक जीवन में success और goal को लेकर जो problem आ रही है, उनसे उभरने में आपको काफी हद तक सहायता मिलेगी।
ये पड़ना ना भूले:-
FaceBook:- STrpage
Instagram:- STrinsta
Twitter:- STrtweet
Note:- I have heard and read all this and have tried to explain to you in my language so that you can benefit from it, Thank you.
इसे पड़ने पर आप के दैनिक जीवन में success और goal को लेकर जो problem आ रही है, उनसे उभरने में आपको काफी हद तक सहायता मिलेगी।
Life-Changing Motivation Speech Hindi
दोस्त ऐसी कोई भी बात या ऐसा कोई भी काम या ऐसी कोई भी thought process जो आपको आपके focus, goal की और लेके नहीं जाती वो आपका Lust (हवस) है।
यदि कोई ऐसा काम जिससे आपके dream, आपकी success और आपके goal से कोई ताल्लुकात नहीं वो आपका lust है।
दोस्त एक उदारण देता हूँ-
अगर कोई भगवान् का भक्त है, तो उसका भक्ति से बाहर का कोई भी desire lust है।
- उसका किसी लड़की के बारें में मन ही मन सोचना lust है।
- उसका कार में घूमने का स्वप्न देखना lust है।
- उस व्यक्ति का मनोरंजन के लिए घूमना lust है।
- उसका किसी खूबसूरत स्त्री के साथ सम्बंद बनाने का सोचना एक lust है।
- उसका गोल-गप्पे खाने की सोच भी lust है।
- उस व्यक्ति का मनोरंजन के लिये social media इस्तेमाल करना lust है।
दोस्त ऐसे बहोत सारे लोग मिलेंगे जो जीवन में कुछ करना चाहते है लेकिन वे आपको बताएंगे ये problems
- में अपने goal को एक नहीं रख पाता।
- क्यूँ में मेरे focus से हट जाता हूँ।
- क्यूँ मेरे दिमाग में इधर-उधार की बातें आती है जो मुझे distract करती है।
- आखिर क्यूँ में खुद पर से control खो देता हूँ बार-बार।
- क्यूँ में गलत आदतों की और खींचा चला जाता हूँ।
- क्यूँ में पाप में जान-बुज कर हिस्सेदारी निभाता हूँ।
ये ऐसी समस्याएँ है जिससे हर कोई इंसान परेशान है, वो ना चाहते हुए भी वो काम करेगा जो उसे एक समय में अच्छी अनुभूति कराता है।
दोस्त ये सब जो हो रहा है उसके पीछे एक ही वजह है वो है lust. ज्यादातर लोगो की सोच है की lust जो है वो सिर्फ कामना से है, sex desire से है।
लेकिन में आपको शुरुआत में ही बता चुका हूँ की lust है क्या ?
Best Motivational Speech in Hindi for Students
दोस्त ये एक ऐसी अग्नि है जो बुझाने से बुझती नहीं और बढ़ जाती है, चलिए उदारण से समझते है।
- अगर अंगारो को घी से बुझाओ तो और भनक जाएंगे।
- बुखार में धुप सेकने गए तो बुखार और ज्यादा बढ़ेगा। (बुखार में धुप अच्छी लगती है)
- अगर खुजली शांत करने के लिए अच्छे से खुजली करेंगे तो शांत नई होगी और बढ़ेगी।
ठीक वैसे ही होता है -
- सिगरेट पिने से सिगरेट पिने की इच्छा ख़तम नहीं होती और बढ़ जाती है।
- दारु पिने से दारु पिने की इच्छा ख़तम नहीं होगी उलटा और ज्यादा बढ़ जाएगी।
- आराम करने के लिए शरीर को आराम ही दिया जाये तो शरीर और ज्यादा आलसी हो जाता है।
- सम्भोग करने से सम्भोग की इच्छा ख़तम नहीं होती और ज्यादा बढ़ जाती है।
- गोल-गप्पे खाने से गोल-गप्पे खाने की इच्छा ख़तम नहीं होगी और ज्यादा बढ़ेगी।
दोस्त जो काम करके आपको बहोत आनंद प्राप्त हो रहा है अगर वो करोगे तो, उसी काम को और ज्यादा करने लग जाओगे।
आपको एक बात यक़ीनन पता चल गयी होगी की आपकी सारी समस्याओ की जड़ lust है।
अब इस lust को काबू पाने के लिए ये जानना जरुरी है की आखिर इस पर आप नियंत्रण कैसे पाए। दोस्त lust से हम सोचने-समझने की क्षमता खो देते है।
ओर ये कर पाता है तो सिर्फ, आपके दिमाग, आपकी बुध्दि पर ढक्कन रखकर उसको अपने हिसाब से काम करा कर।
अगर आप इस पर काबू पाना चाहते है तो दोस्त -
श्री-कृष्ण ने कहा था की यदि आपको इस पर नियंत्रण करना है तो सिर्फ अपनी इन्द्रिओ को अपने नियंत्रण में लाना होगा।
दोस्त इन्द्रिय कौन-कौन सी है आपको पता ही होगा-
- आँख
- नाक
- कान
- जीभ
- त्वचा
जो व्यक्ति अपने goal, focus से बार-बार हटता है वो इन्ही के कारण होता है, ये मिलके उस व्यक्ति का नाश कर देती है।
Best Suvichar in Hindi for Students
ये मिलके उस व्यक्ति की सोच, समझ और सूझ-बुझ सबका विनाश कर देते है।
यदि आप आँख, नाक, कान, जीभ और त्वचा से कुछ भी गलत ना करे तो आपमें lust उत्पन्न होगा ही नहीं।
ये फर्क पड़ता है इसपे की आप का दिन भर का कार्यक्रम क्या है-
- आप TV पर देखते क्या है ?
- ज्यादातर कोनसी किताबे पड़ते है ?
- आप किनके साथ रहते है ?
- आपका खान पान केसा है ?
- आप कोनसी फिल्मे देखते है ?
- आप क्या सुनते है ?
- आपके दोस्त कैसे है ?
आपको आपके इन सभी कामो में एक सही दिशा, जो आपके goal और success की ओर लेके जाएगी उन्हें चुनना होगा।
मेरी और से एक सुझाव -
उन सभी रास्तो से आकर्षित होना छोड़ दे, जो आपको आपके goal, success की और लेके नहीं जातेदोस्त जिंदगी का एक छोटा-सा फलसफा है- जो अंदर जाएगा वही तो बाहर आएगा।
इन्द्रिओ से जो अंदर जाएगा वही तो घूम के बाहर आएगा
जैसा इनपुट - वैसा आउटपुट होगा
- अगर नकारात्मक अंदर जाएगा - नकारात्मक बाहर आएगा।
- अगर बुरा अंदर जाएगा - बुरा बहार आएगा।
- यदि कचरा अंदर जाएगा - कचरा बाहर आएगा।
- अगर अच्छा अंदर जाएगा - अच्छा बाहर आएगा।
- अगर सकारात्मक अंदर जाएगा - सकारात्मक बहार आएगा।
दोस्त यदि आप अपनी इन्द्रिओ के जरिये कुछ अच्छा आपके शरीर, दिमाग में उतारेंगे तो आपको उसका फल भी अच्छा ही मिलेगा।
My Final Words:
Motivational Speech Hindi
में इस दिमाग का ढक्कन हट जाएगा | Motivational Speech Hindi के जरिये आप सभी तक जो बात पहुँचाना चाहता था, उम्मीद करता हूँ वो बात में बखूबी पहुंचा पाया हूँ।
यदि आपको इस Hindi motivational speech से कुछ फायदा हुआ है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और हमें कमेंट कर अपनी राय दे।
- ये पड कर कभी बहाना मारने की हिम्मत ना होगी
- आप में आग लग जाएगी Milkha Singh से ये सिख कर
- ऐसी motivational story जिसे सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे
- दोस्त दुनिया बदलनी है तो पागल तो बनना पड़ेगा
- सिर फटने बाद भी नहीं चूका निशाना | Motivational Kahani
FaceBook:- STrpage
Instagram:- STrinsta
Twitter:- STrtweet
Note:- I have heard and read all this and have tried to explain to you in my language so that you can benefit from it, Thank you.
0 Comments
Post a Comment